वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड ने रिलीज़ किया ‘जय जय बिहार’ और ‘बाबा जी के बुटी’ एल्बम
भोजपुरी इंडस्ट्री में आये दिन कई एल्बम बनते है और रिलीज़ होते है लेकिन हाल ही में २ ऐसे एल्बम रिलीज़ हुए है जो आज तक भोजपुरी इंडस्ट्री में पहले कभी दर्शको ने देखा और सुना न होगा.भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बहुचर्चित कंपनी वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड ने हाल ही में दो एल्बम रिलीज़ किये है.ऐ १ पिचर्स के बैनर तले बनी एल्बम ‘जय जय बिहार’ और बाबा जी के बुटी ‘ यह दोनों एल्बम ने यूट्यब पर धमाल मचा रखा है ,रैपर यो यो हनी सिंह और बादशाह के गानो के अंदाज में पहली बार भोजपुरी में एक अलग अंदाज में एल्बम बनाया गया है .
सिंगर रोहन सिन्हा और एमी कांग द्वारा गाये गाने में संगीत संतोष पूरी द्वारा दिया गया है .सिंगर रोहन सिन्हा जब इन दोनों एल्बम का निर्माण करने जा रहे थे तब उनका मकसद था की इन गानो के द्वारा भोजपुरी संगीत की दुनिया में एक नए संगीत का आगाज़ हो और इसी उद्देश्य से रोहन और उनकी पूरी टीम ने अपने पुरे म्हणत और लगन से इन दोनों एल्बम के गीत और संगीत पर मेहनत किया.रेपर एमी कांग ने भोजपुरी गीत में वेस्टर्न तड़का लगाया वही मनिंदर सिंह के निर्देशन में एल्बम ‘जय जय बिहार ‘ और बाबा जी के बुटी ‘ को भोजपुरी इंडस्ट्री में एक नयी सुरुवात मिली है .
बात करे एल्बम ‘जय जय बिहार ‘ की तो इस एल्बम में भोजपुरी संस्कृति ,परम्परा को गाने के माध्यम से लोगो तक पहुचाया गया है वही आज के युवाओ के मनोरंजन के लिए एक पार्टी एल्बम बनाया गया है जिसका नाम है ‘बाबा जी के बुटी ‘.