VCR OTT Platform Lauched In Mumbai
वीसीआर लॉन्चिंग पैड(ओटीटी प्लेटफार्म) के शुभारंभ पर कंपनी वी.सी.आर. लॉन्चिंग पैड के ब्रांड एम्बेसडर एक्टर राजपाल यादव वी.सी.आर. कंपनी के एमडी कमांडो संजय सिंह चौहान, फौजी अवरेंद्र अवस्थी, प्रोड्यूसर एवं डब्ल्यू आर सी, के एम. डी. विकास मलिक और डब्ल्यू. आर. सी. फैमिली कॉमेडी एक्टर वीआईपी सामाजिक कार्यकर्ता बॉबी कटारिया सिंगर एवं म्यूजिक डायरेक्टर राम शंकर, सिंगर स्नेहा, सिंगर प्रिया मलिक, सिंगर एवं प्रोड्यूसर मनोज सांगवान इवेंट ऑर्गेनाइजर राजू टाक एवं राष्ट्रीय गीतकार आलोक कुमार एक्टर गौरव कल्याण डायरेक्टर अनिल चंदेल प्रोड्यूसर राधे गोविंद एक्टर फिरोज ईरानी एक्ट्रेस पीयू चौहान एवं एकटर कपिल राजपूत , निखिल श्रीवास्तव , श्रमथ जिलावट सभी लोगों की उपस्तिथिति में क्लासिक रहेजा क्लब अँधेरी वेस्ट में इसा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था
मायानगरी मुंबई में जहां बॉलीवुड का दबदबा होता था आज के दौर में सिनेमा थिएटर बंद होने की वजह से ओ.टी.टी. प्लेटफॉर्म ने अपनी नई पहचान और मुकाम बनाई है आने वाले दौर में ओ.टी.टी. प्लेटफॉर्म न्यू जनरेशन यानी की युवा पीढ़ी को अहमियत दे रही है हाल ही में बड़ें धूमधाम से वी.सी.आर. प्ले ओ.टी.टी की लांचिंग बॉलीवुड के प्रसिद्द अभिनेता राजपाल यादव के हाथों से किया गया राजपाल यादव ने मिडिया को संबोधित करते हुए बताया की मायानगरी मुंबई में एक ऐसा अद्भुत और अनोखा बी.सी.आर. प्ले ओ.टी.टी प्लेटफार्म का शुभारम्भ किया जा रहा है जहाँ अपने बचपन की अनेकों यादों की याद दिला देंगे और आने वाली पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और संस्कारों से जोड़कर रखेगी
वी.सी.आर. प्ले के सी.एम.डी. संजय सिंह चौहान ने आये हुए सभी मिडियाकर्मी और मेहमानों को वी.सी.आर. प्ले ओ.टी.टी को अहम् बताते हुए कहा की ये एक नई पहल हैं नयी पहचान बनाना चाहते हैं और युवा कलाकारों को अपनी ओ.टी.टी. से जोड़ना चाहते हैं और नए टैलेंट को मौका देना चाहते हैं उपस्तिथ मेहमानों में कॉमेडियन वीआईपी, संगीतकर राम शंकर और उनकी पुत्री स्नेहा और पुत्र आदित्य शंकर भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे जिन्होंने शाम को रंगीन बना दिया और मुख्य अतिथि के रूप में फिल्सस टुडे के फाउंडर संपादक और प्रकाशक राजेश श्रीवास्तव ने अपने विचार रखते हुए साफ़ शब्दों में सन्देश दिया की किसी भी ओ.टी.टी. पर अश्लिता के खिलाफ जन आन्दोलन जारी रखेगे वी.सी.आर. प्ले के फाउंडर संजय सिंह चौहाँन ने इनकी बात का समर्थन किया
इस कार्यक्रम आयोजक राजू टैंक ने सफल बनाया हैं