Ameesha Patel – Prateik Babbar And Swedish Actress Elli AvrRam Join The Celebrity Star Cast Of 7th Sense Web Series To Be Shot In The UAE
अमीषा पटेल, प्रतीक बब्बर और स्वीडीश मूल की एक्ट्रेस एली अवराम यूएई में शूट होने वाली वेब सीरीज ‘सेवेंथ सेंस’ की स्टार कास्ट के साथ जुड़ें ।
- गौरांग दोषी प्रोडक्शन की वेब सीरीज की शूटिंग अगस्त में यूएई में शुरू होगी। वीजा और परमिशन का काम फाइनल स्टेज में है।
- डायरेक्टर और टेक्निकल टीम समेत 15 सदस्यों का दल 1 अगस्त की सुबह एमिरेट्स एयरलाइंस से यूएई पहुंचेगा।
28 जुलाई 2020, मुंबई, भारत: गौरांग दोषी प्रोडक्शन ने ऐलान किया है कि उनकी स्टारकास्ट से भरी नई वेब सीरीज सेवेंथ सेंस के साथ अमीषा पटेल, प्रतीक बब्बर और स्वीडिश मूल की अभिनेत्री एली अवराम भी जुड़ेंगी। आर माधवन, रोनित रॉय, चंकी पांडेय, तनुज विरमानी, आशिम गुलाटी, सना सईद, एहसास चन्ना, दिव्येंदु भट्टाचार्या, सज्जाद डेलाफ्रूज और मनुज शर्मा जैसे मशहूर अभिनेताओं की स्टार कास्ट के साथ ये तीनों भी अब जुड़ने जा रहे हैं।
पिछले महीने बॉलीवुड के जाने माने निर्माता गौरांग दोषी ने दो नई वेब सीरीज सेवेंथ सेंस और लाइन ऑफ फायर के साथ डिजिटल इंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखा।
बड़े बजट की ये वेब सीरीज यूएई के बड़े व्यापारी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड विजेता सुहेल मोहम्मद अल जरूनी की देखरेख में बनाई जा रही हैं। इनकी शूटिंग यूएई में ही होगी।
निर्माता गौरांग दोषी ने कहा कि “अमीषा पटेल और प्रतीक बब्बर जैसे बड़े स्टार के सेवेंथ सेंस के साथ जुड़ने के बाद ये और ज्यादा रोमांचक हो गया है। मेरा हमेशा से लार्जर दैन लाइफ कैनवस के साथ बड़े स्टार कास्ट की फिल्में बनाने में विश्वास रहा है। अब तक किसी भी वेब सीरीज के सबसे बड़े स्टार कास्ट के साथ जुड़ने के बाद हम एक बेहद भव्य और शानदार सीरीज बनाने वाले हैं। दर्शकों को शानदार लोकेशन, बांधने वाली स्टोरी, आकर्षक संरचना और ग्लैमरस सेट के जरिए बेहद दिलचस्प मर्डर मिस्ट्री दिखाकर हैरान कर देंगे”।
दोषी ने कहा कि “हम अपनी पहली वेब सीरीज सेवेंथ सेंस की अगस्त में शुरू होने वाली शूटिंग के लिए वीजा और दूसरी तैयारियों के आखिरी चरण में हैं। पहली अगस्त की सुबह एमिरेट्स एयरलाइंस से टेक्निकल टीम और निर्देशकों का हमारा 15 सदस्यों का दल यूएई पहुंचने वाला है। 140 दिन में हम सीजन-1 और सीजन-2 की शूटिंग पूरी कर लेंगे। ज्यादातर शूटिंग दुबई और अबुधाबी में होंगे”।
वेब सीरीज को लेकर अमीषा पटेल ने कहा कि “मैं वेब सीरीज में शुरुआत को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं। बेहद शानदार कंसेप्ट और कंटेंट के साथ ही मैं यूएई में, जहां कि मैं हमेशा जाना चाहती हूं और जाती रहती हूं, वहां पर इस वेब सीरीज की शूट को लेकर भी बेहद रोमांचित हूं। अमीषा पटेल ने कहा कि मुझे वहां के लोगों, वहां का खाना, वहां की संस्कृति, ग्लैमरस और भव्य लोकेशन से बेहद लगाव है। ये सभी मिलकर इस वेब सीरीज को भी रोमांचक बनाने वाले हैं। चार महीने तक लॉकडाउन में रहने के बाद काम शुरू करना बेहद अच्छा अनुभव होगा”।
गौरांग दोषी के साथ काम करने को लेकर अमीषा ने कहा कि “गौरांग और मैं हमेशा से फिल्मों में एक दूसरे के साथ काम करना चाहते थे लेकिन ये अब तक संभव नहीं हो पाया था। लेकिन अब मेरे पास मौका है। मैं अपने अच्छे दोस्त और बेहतर निर्माता के साथ वेब सीरीज की शुरुआत कर बेहद खुश हूं। गौरांग हमेशा से बॉलीवुड फिल्मों को बड़े कैनवस पर शूट करने के लिए जाने जाते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी वो डिजिटल इंटरटेनमेंट में अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं रखेंगे”।
वापस शूटिंग पर लौटने को लेकर बेहद उत्साहित प्रतीक बब्बर ने कहा कि “मैं फिर से शूटिंग पर लौटकर खुद को बेहद भाग्यशाली समझता हूं। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत के लिए गौरांग को सैल्यूट करता हूं। दर्शक कुछ अप्रत्याशित, रॉलर कोस्टर राइड की उम्मीद लगाए होंगे और मेरा कैरेक्टर इसे और ज्यादा रोमांचक बनाएगा। इसलिए तैयार हो जाइए”।
स्वीडिश मूल की अभिनेत्री एली अवराम ने कहा कि “मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि वापस सेट पर लौटने, एक कैरेक्टर में ढलने और उसे जीते हुए शूट करने को लेकर मैं कितनी उत्साहित हूं। जब मुझे पता चला कि गौरांग सर इसका निर्माण कर रहे हैं तो मैं बेहद खुश हुई। मैं बेहतर स्क्रिप्ट होगी ये पहले से जानती थी, क्योंकि स्क्रिप्ट को लेकर वो बेहद चूजी हैं। वो अच्छी तरह समझते हैं कि क्या बेहतर होगा। मैं अपने आपको खुशनसीब मानती हूं कि सर ने मेरे ऊपर विश्वास किया और मुझे इस शो का हिस्सा बनने का मौका दिया”।
मिकी वायरस से मशहूर हुई और बिग बॉस में हिस्सा ले चुकी एली अवराम ने कहा कि “ये मेरे लिए काफी मायने रखता है और मैं इनकी उम्मीदों पर खरी उतरने के लिए अपना बेस्ट दूंगी, उम्मीद है कि आगे भी हम साथ में दूसरे कई प्रोजेक्ट पर काम करें”।
‘सेवेंथ सेंस’ एक क्राइम थ्रिलर/ मर्डर मिस्ट्री है जो कि अपने जोरदार प्लॉट और शानदार स्क्रीनप्ले के जरिए दर्शकों को अपनी सीट पर बैठे रहने के लिए मजबूर करेगी। ‘सेवेंथ सेंस’ के साथ साथ ही जासूसी थ्रिलर शो ‘लाइन ऑफ फायर’ की तैयारी भी शुरू हो जाएगी।
वेब सीरीज “लाइन ऑफ फायर” में दो सीजन होंगे जिसमें प्रकाश राज, जिमी शेरगिल, मोहम्मद जीशान अयुब, तनुज विरमानी, विजय राज, तनिष्ठा चटर्जी, कबीर सिंह, सना सईद, मनु ऋषि और तन्वी आजमी जैसे सुपरस्टार काम करेंगे।
‘सेवेंथ सेंस’ का निर्देशन करण दर्दा कर रहे हैं जबकि स्टोरी और स्क्रीनप्ले जिब्रान नूरानी का है।
‘लाइन ऑफ फायर’ वेब सीरीज की स्टोरी लिखी है शायक रॉय और अंकुल सिंह ने। शायक रॉय के निर्देशन में बन रही इस वेब सीरीज के स्क्रीनप्ले राइटर अंकुल सिंह, निखिल मिश्रा और संजय कुमार हैं।
मधु भंडारी, अमे डी नारगोलकर और मुनीर अवान दोनों वेब सीरीज के असोसिएट प्रोड्यूसर हैं, जबकि पराग पारेख और रौनक फाइनांशियल एडवाइजर हैं।
गौरांग दोषी के बारे में:
तीन बार के लिम्का बुक अवॉर्ड विजेता हैं। बॉलीवुड के लिए ‘आंखें’, ‘दीवार- लेट्स ब्रिंग आवर हीरोज होम’ और ‘बवंडर- स्टैंडस्टोर्म’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। निर्माता गौरांग दोषी को लीक से हटकर फिल्में बनाना पसंद है।
गौरांग की कंपनी गौरांग दोषी प्रोडक्शन का लोगो ‘Veni Vidi Vici’ मतलब ‘मैं आया, मैंने देखा और मैंने फतह किया’ ही उनके बारे में सबकुछ स्पष्ट कर देता है। उनकी फिल्में उन विषयों पर आधारित होती हैं जिनपर कि शायद ही कोई मूवी बनी हो। ऐसे विषय को वो बेहद खूबसूरती से दर्शाते हैं।
उन्होंने बॉलीवुड में कई नए एक्टर्स को भी मौका दिया है, जो कि अब इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं। साथ ही कई एक्टर्स का करियर फिर से लॉन्च करने में भी मदद किया है। निर्देशक गौरांग के आने वाले प्रोजेक्ट में ‘आंखें रिटर्न्स’, ‘हैप्पी एनिवर्सरी’ और ‘इंडियंस इ डेंजर’ शामिल हैं।
——–Anuroopa Mukherjee
Pulse 360 PR & Marketing Communications
Email: anuroopa@pulse360me.com