Nat Samrat Gujrati Film Gets Bumper Opening And Blessings of Jain Samaj’s Guru K C Acharya
“नट सम्राट” सुपर हिट, सर्वत्र प्रशंसा ,साथ मे मिला जैन समाज के गुरू के सी अचार्य जी का आशिर्वाद।
गुजराती भाषा की बहुचर्चित फिल्म “नटसम्राट” इसी ३० अगस्त को यह रिलीज हुई है। फिल्म सुपर हिट हो गई है और हर जगह से सराहना मिल रही है।
टाईम्स ऑफ इंडिया ने इस फिल्म की समीक्षा में चार सितारे दिया है। सारे गुजराती भाषा के समाचार पत्रों ने “नटसम्राट” की खूब प्रशंसा लिखी है। गुजराती टीवी चैनल व रेडियो पर भी तारीफ मिल रही है। गुजराती भाषा की यह पहली फिल्म है,जो विदेशों में भी एकसाथ प्रदर्शित की गई।वर्ल्ड के हर कोने-कोने तक “Dreamworth Solutions” के माध्यम से पहुंच रही है मूवी और येही कंपनी इसकी डिजीटल पार्टनर भी है। शांति सुधा पार्क, घाटकोपर(पूर्व), मुंबई में इसकी एक सक्सेस पार्टी रखी गयी, जहाँ उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सिद्धार्थ रंधेरिया को सम्मानित भी किया गया। झामू सुगंध द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता हैं — राहुल सुगंध, जुगल सुगंध, रवीन्द्र तेन्दुलकर व अजय वगदाई। जयंत गिलाटकर द्वारा निर्देशित “नटसम्राट” वी. वी. शिरवड़कर के चर्चित मराठी नाटक (नटसम्राट) पर आधारित है। महेश मांजरेकर ने नाना पाटेकर लेकर मराठी में “नटसम्राट” बनायी थी, जो पचास करोड़ की कमाई करनेवाली फिल्म बन गयी। इस गुजराती “नटसम्राट” में शीर्षक भूमिका सिद्धार्थ रणडेरिया ने की है और उनके काम की हर जगह प्रशंसा हो रही है।
नट सम्राट के रूप में सिद्धार्थ रंधेरिया हैं खूब तारीफ बटोर रहे हैं। नट सम्राट की पत्नी के रूप में दीपिका चिखलिया ने भी शानदार काम किया है। दीपिका रामानंद सागर के टीवी धारावाहिक “रामायण” की सीता के रूप में बेहद लोकप्रिय थीं। संवेदना सुवल्का, तस्नीम नेरुरकर, विक्रम मेहता, व्यास हेमांग, हेमांग शाह, नैना घसकट्टा, स्मित पंड्या, दीया हेतल, जिगर शाह ने भी सराहनीय कार्य किये हैं। प्रवीण सोलंकी की पटकथा चुस्त है, प्रवीण व स्नेहा देसाई के संवाद भी अर्थपूर्ण हैं। दिलीप रावल के गीत और आलाप देसाई का संगीत अच्छा है। श्रीधर भट्ट की फोटोग्राफी सुंदर है। प्रचारक पब्लिश मीडिया (अखिलेश सिंह )