Krina Film Releasing on 16 Feburary all over India
आप के नज़दीकी सिनेमाघरों में १६फरवरी को प्रदर्शित हो रही है फ़िल्म” क्रिना”।
पार्थ फिल्म्स् इंटरनेशनल कृत निर्माता हरविंद सिंह चौहान की हिन्दी फिल्म ” क्रिना ” एक सामाजिक व संगठनात्मक ढांचे का बेबाक चित्रण करनेवाली एक प्रयोगात्मक फिल्म है। कहानी का मूल ढांचा काल्पनिक होकर उनकी जीवनशैली का बस दर्पण ही है। इस रोचक एवं विवेचनात्मक फिल्म के निर्देशक श्यामल के. मिश्रा हैं। आरण्यक पृष्ठभूमि आधारित होते हुए भी इस फिल्म में मधुर संगीत का समावेश हैं संगीतकार दिलीप सेन ने कर्णप्रिय धुने बनायी हैं। तीन गाने हैं, जिसमें दो की रचना भूषण सिंह और एक की श्यामल के. मिश्रा ने की है।
नृत्य निर्देशक मनीष कल्याण, स्टंट डायरेक्टर आर.पी. यादव, संपादक चैतन्य वी. तन्ना तथा कैमरामैन शिव कुमार गौड़ा हैंं। मुख्य कलाकार हैं, — पार्थ सिंह चौहान (नवोदित ), तुनिषा शर्मा, इंद्र कुमार, दीपशिखा, सुदेश बेरी, शाहबाज खान, सुधा चंद्रन इत्यादी है। ” क्रिना ” पार्थ नाम के एक जांबाज किशोर की कहानी है, जो एक आतातायी गांव के गरीब पर व्यवस्था में निहित अनाचार – अत्याचार के खिलाफ हथियार उठा लेता है। १६ फरवरी को एक साथ सर्वत्र प्रदर्शित की जायेगी। ——-Akhlesh Singh (PRO)