Photo Of Ram Mandir Procession Leaked From The Sets Of Zara Mara Goes Viral In Social Media
एक्सप्रेस वे पर राम मंदिर की झांकी जरा मरा के सेट से लीक हुई फ़ोटो अयोध्या में राम मंदिर को लेकर भले ही राजनीतिक बयानबाजी चरम पर हो लेकिन हिंदी फिल्म जरा मरा में ना सिर्फ अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होता दिखाया गया है बल्कि उसकी झांकी भी प्रस्तुत की गई है । ये खुलासा हुआ है सेट से लीक हुई फोटो से । जरा मरा की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश के विभिन्न लोकेशन पर चल रही है । शनिवार को एक्सप्रेस वे पर लंबे ट्रेलर ट्रक में अयोध्या के राम मंदिर की झांकी प्रस्तुत की गई । ये दृश्य क्या था इसका खुलासा फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन ने तो नही किया पर बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस वे को गणतंत्र दिवस के परेड की तरह बनाया गया था जिसमे उत्तर प्रदेश की तरफ से राम मंदिर की झांकी प्रस्तुत की गई थी ।
उल्लेखनीय है कि जरा मरा के बारे में रवि किशन ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि यह एक सत्य घटना पर आधारित फिल्म है । उन्होंने उस घटना का जिक्र तो नही किया लेकिन कहा जाता है कि फ़िल्म मुजफ्फरनगर दंगे पर आधारित है । हालांकि निर्माता निर्देशक अजय गुप्ता और सह निर्माता अमित सिंह ने इसकी कोई पुष्टि नही की है । पिछले दिनों अजय गुप्ता ने रवि किशन के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से भी मुलाकात की थी । बहरहाल , सेट से लीक फ़ोटो ने साबित कर दिया है कि जरा मरा संवेदनशील मुद्दे पर बनाई जा रही फिल्म है जिसमे रवि किशन और दक्षिण भारतीय अभिनेत्री प्रिया मुख्य भूमिका में हैं । Uday Bhagat (PRO)