Mridang Gets U/A Censor Certificate After Going Thru Many Hurdles
आखिरकार मृदंग को मिली सेंसर की हरी झंडी
लंबे समय तक सेंसर बोर्ड की गलत नीतियों के कारण अटकी पड़ी हिंदी फिल्म मृदंग – एन अनएक्स्पेक्टेड जर्नी को आखिरकार सेंसर बोर्ड की हरी झंडी मिल गई है । सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म को यू ए सर्टिफिकेट दे दिया है । उल्लेखनीय है कि टीजर और गाने की लॉन्चिंग के बाद से ही सोशल मीडिया में फ़िल्म को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जाने लगी थी । कुछ लोगो ने तो इस फ़िल्म को हिंदुत्व के खिलाफ दुष्प्रचार तक करा र दिया था ।
निर्माता निर्देशक रितेश एस कुमार ने सेंसर बोर्ड में अप्लाय कर रिलीज डेट तक घोषित कर दी थी , लेकिन सेंसर बोर्ड के नए नियम के तहत सेंसर मिलने में काफी लंबा वक्त लग गया । निर्देशक रितेश एस कुमार ने बताया कि जल्द ही रिलीज की तारीख घोषित की जाएगी । उल्लेखनीय है द डायरेक्टर्स कट के बैनर तले बनी मृदंग के निर्देशक हैं रितेश एस कुमार । मृदंग में मनोज कुमार राव , रोज लश्कर, आदित्य सिंह , मजहर खान , वीणा पांडेय, अजिताभ तिवारी , बीरेंद्र गुप्ता आदि मुख्य भूमिका में हैं । मृदंग के एडिटर आनंद ए राम, सिनेमेटोग्राफर नवीन वी मिश्रा , गीतकर चुनमुन पंडित संगीतकार चुनमुन पंडित व रामविजय चंद्रन है । फ़िल्म के प्रचारक उदय भगत हैं ।