Bollywood Producer Nishant Jha’s Bhojpuri Film Awara Balam Making Brisk Progress
हिन्दी फिल्म जगत के निर्माता निशिकांत झा की भोजपुरी फिल्म “आवारा बलम ” ।
हिन्दी फिल्म जगत के जाने माने निर्माता निशिकांत झा जिन्होंने, हिन्दी फिल्म ” कसम तिरंगे की ” और हाल ही में प्रदर्शित हुई दहेज़ प्रथा पर आधारित फिल्म ” आखिर कब तक ” के निर्माता निशिकांत झा, अब भोजपुरी में धमाकेदार एंट्री मार चुके हैं।पी .एन.जे. फिल्म्स के बैनर तले निर्माता निशिकांत झा के भोजपुरी फिल्म “आवारा बलम”हास परिहास और रोमांस से भरपूर इस फिल्म के निर्देशक हैं चंदन उपाध्याय।गुजरात के कई सुरम्य स्थलों पर इसकी शूटिंग जारी है। बड़ोदरा के बाद अभी राज पिपला की वादियों मे इसकी शूटिंग चल रही है।
निष्पाप प्रेम कहानी में एक नयी ताजगी भरी आवोहवा की अनुभूति होगी। संस्कारी तनुश्री कैसे एक आवारा नवयुवक कल्लू को दिल दे बैठती है, इसका बड़ा ही खूबसूरत चित्रण है।बाद में वह उस ”आवारा बलम” को कैसे सावनी मेघ बनाती है, इसे भी आप देख सकेंगे।इसके अतिरिक्त प्रियंका की दास्तान-ए-इश्क एक अलग ही रंग ली हुई है। एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज है। इसके बावजूद “आवारा बलम “में और भी बहुत कुछ है। जैसे– भोजपुरी सिने जगत के महाखलपुरुष अवधेश मिश्रा एक अलग ही अंदाज में दिखाई देंगे। इनके सुपुत्र देव सिंह हैं, जो अपने बाप के भी चचा हैं। फिल्म बेहद मनोरंजक है । कथा-पटकथा चंदन उपाध्याय की ही है जबकि संवाद राजेश पांडे के हैं। गीत प्यारेलाल यादव( कवि जी), श्याम देहाती, आज़ाद सिंह व सुमीत सिंह चंद्रवंशी के तथा संगीत अविनाश झा घुंघरू का है। एक्शन हीरा यादव का तो नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी और सिनेमेटोग्राफी डी. के. शर्मा का है। “आवारा बलम” के मुख्य कलाकार हैं — अरविंद अकेला “कल्लू”, तनुश्री, प्रियंका पंडित, अवधेश मिश्रा, हीरा यादव, देव सिंह, पप्पू यादव, समर्थ चतुर्वेदी, मातृ, धामा वर्मा, अनूप अरोड़ा, जस्सी, एस. सी. मिश्रा, संजीव मिश्र, महेश आचार्य, शकीला माजिद, शिवांगी शाही आदि। तो अब कल्र्लू
की कलाकारी, तनुश्री की अदाकारी और प्रियंका के जलवे देखने हों, तो थोड़ा इंतजार कीजिए “आवारा बलम” का। जबकी प्रचारक- पब्लिश मीडिया टीम(अखिलेश सिंह )हैं।