Craze At Box Office For Niruha Hindustani-2 In Mumbai, Gujarat & Punjab
भारी भीड़ के साथ मुंबई, गुजरात और पंजाब में देखी जा रही है ’निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’
जुबली स्टार दिनेशलाल यादव ’निरहुआ’ अभिनीत भोजपुरी सिनेमा के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही ब्लॉक बस्टर सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ’निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’ का प्रदर्शन 4 अगस्त से मुंबई, गुजरात और पंजाब में किया गया है। इन प्रदेशों के दर्शकों को भी यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है। यह फिल्म भारी भीड़ के साथ सिनेमाघरों में महिलायें समेत सपरिवार देखी जा रही है। फिल्म निर्माता राहुल खान द्वारा निर्मित फिल्म ’निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’ ने जहाँ बिहार और झारखण्ड में जहाँ उम्दा व्यवसाय कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है, वहीं उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सारे ध्वस्त करके नया इतिहास रचा है। इस फिल्म में दिनेशलाल यादव का भोलापन जहाँ दर्शकों को मोहित कर लेता है, वहीं आम्रपाली दूबे का चिरपरिचित अंदाज मन मोह लेता है। नवोदित अदाकारा संचिता बनर्जी का विशेष आकर्षण दर्शकों को खूब लुभा रहा है।
फिल्म के निर्माता राहुल खान की सोच और निर्देशक मजुल ठाकुर का कुशल निर्देशन ने सिनेप्रेमियों को अनमोल उपहार दिया है।
उल्लेखनीय है कि फिल्म वितरक कम्पनी निरहुआ इंटरप्राइजेज के हरिकेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश में प्रदर्शित की गई ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’ का निर्माण निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा. लि. प्रस्तुत, राहुल खान प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है। फिल्म के निर्माता राहुल खान हैं। फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है। कथा मंजुल ठाकुर तथा संवाद अरविन्द तिवारी व गौतम सिन्हा का है। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि जी, आजाद सिंह, श्याम देहाती, संतोष पुरी ने गीतों को लिखा है जबकि संगीतकार छोटे बाबा व मधुकर आनंद ने गीतों को मधुर संगीत से सजाया है। इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता हरिकेश यादव हैं। छायांकन सरफराज राशिद खान, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ अंदलीब पठान, संकलन संतोष हरावड़े, कला नाजिर शेख, वेशभूषा कविता सुनीता का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव तथा प्रोडक्शन कंट्रोलर राजेश भगत हैं। मुख्य कलाकारों में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, नवोदित तारिका संचिता बनर्जी, प्रकाश जैस, संजय पाण्डेय, अयाज खान, किरण यादव, समर्थ चतुर्वेदी, संतोष श्रीवास्तव, रीतू पाण्डेय, संजय महानंद, संजय वर्मा, लेजली त्रिपाठी, आशीष शिंदे, हेमलाल, रीमा सिंह, वैभव राय, देव सिंह, प्रेम दूबे, संतोष पहलवान, रवि शंकर जैसवाल, धामा वर्मा, असगर, साहिल शेख, दिवाकर श्रीवास्तव, अर्चना प्रजापति, जे पी सिंह, पल्लवी कोली, जयंत पाटेकर, रंजीत रंदीव, अलोक झा, अनूप झा, इमरान, सुप्रिया अंश चौबे, सोनू पाण्डेय, अंजली, दिलीप यादव, संजना सिंह, सुचित्रा पाटेकर व आइटम क्वीन सीमा सिंह हैं तथा विशेष भूमिका में प्रदीप यादव हैं।
————P.R.O.——–Ramchandra Yadav / Sarvesh Kashyap