State Minister Deepak Kesarkar Performs Lavish Muhurat Of Film Prahar
राज्यमंत्री दीपक केसरकर के हाथों प्रहार का भव्य मुहूर्त
महाराष्ट्र के गृह राज्य, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री दीपक केसरकर के हाथों स्थानीय सांसद गजानन कीर्तिकर , प्रतिशिरडी पुणे के फाउंडर प्रकाश देवले , प्रतिशिरडी पुणे की ट्रस्टी सचिव सपना लालचंदानी साहित भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई दिग्गजो की मौजूदगी में एस बी एन पिक्चर्स की बहुचर्चित फ़िल्म प्रहार का मुहूर्त धूम धाम से सम्पन्न हुआ । मुम्बई के गोरेगाव में आयोजित इस समारोह में पूजा अर्चना के साथ फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी दीपक करसेकर के हाथों लांच किया गया । निर्माता दिनेश केसवानी , डिम्पल लालचंदानी व रजनी मेहता की प्रहार के निर्देशक हैं प्रसिद्द कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना । बतौर निर्देशक पप्पू खन्ना की यह तीसरी फिल्म है । प्रहार के संगीतकार हैं धनंजय मिश्रा जबकि दिनेश केसवानी के कॉन्सेप्ट को संवाद का रूप दिया है रमेश मिश्रा ने । एक्शन से भरपूर प्रहार के एक्शन निर्देशक हैं शहाबुद्दीन शेख जबकि प्रचारक हैं उदय भगत ।
प्रहार में मेगा स्टार रवि किशन , दिनेश केसवानी , रजनी मेहता ,गौरव झा , नेहा मेहता , ग्लोरी , तृषा खान आदि मुख्य भूमिका में हैं । प्रहार के अन्य कलाकारों और तकनीशियनों का चयन जल्द कर लिया जाएगा । मुहूर्त के मौके पर भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई चर्चित लोग मौजूद थे जिनमें अभि नेत्री संगीता तिवारी , निर्माता राहुल कपूर , बी आर कुमार , निर्देशक असलम शेख , देव पांडे, इश्तियाक शेख बंटी , अभिनेत्री सपना , दीपक सिन्हा आदि प्रमुख थे । निर्माता दिनेश केसवानी ने बताया कि प्रहार एक पुलिस फोर्स की कहानी है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ सिस्टम पर प्रहार करती है । फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी । —–Uday Bhagat (PRO)