Deepak Saraswat launches Namaksar News Channel
Deepak Saraswat, a successful filmmaker, inaugurated a news channel- Namaskar News by his company, Namaskar Group in the Andheri West Mumbai.
On this occasion, many celebrities were invited, Namaskar News, which will be competing in a big news channel competition, will air issues specifically related to public and political.
the channel is currently online, it is expected to be broadcast on cable TV soon.
Deepak Saraswat’s growing feet is also very much appreciated by all the people. Hopefully soon political issues will be brought on the channel as in programs
Significantly, Deepak Saraswat is a famous spokesperson. After being the consultant and spokesman of many organisations and parties, Deepak Saraswat will now be seen as a host on the Namaksar news.
Saraswat is working as a director and is working equally in social and political work. In a recent interview of Big Boss’s team, Deepak confided his thinking and his struggles. In Mumbai last 6 years, Deepak Saraswat is on that position, where people take years to reach,
दीपक सारस्वत ने किया ‘नमस्कार न्यूज़’ का आगाज़।
फिल्मो के निर्देशक और एक सफल निर्माता के रूप में पहिचान बनाने वाले दीपक सारस्वत ने अपनी कंपनी नमस्कार ग्रुप के तले एक न्यूज़ चैनल- नमस्कार न्यूज़ का अँधेरी वेस्ट मुंबई में उद्घाटन किया.
इस मौके पर कई हस्तिया शामिल हुई, छोटे बड़े न्यूज़ चैनल्स की होड़ में आने वाला नमस्कार न्यूज़ खास रूप से मुद्दों को प्रसारित करेगा जिनका सम्बन्ध जनता की समस्याओं से है.
यु तो फिलहाल ये चैनल ऑनलाइन है, जल्दी ही केबल टीवी पर प्रसारित होने की आशंका जताई जा रही है.
दीपक सारस्वत के बढ़ते हुए कदमो को सभी लोगो ने काफी सराहा भी है. उम्मीद लगा रही है की जल्दी ही राजनितिक मुद्दों को इस चैनल पर कार्यक्रमों के रूप में लाया जाएगा
गौरतलब, दीपक सारस्वत विख्यात प्रवक्ता है. कई संस्थाओ और पार्टियों के सलाहकार और प्रवक्ता रहने के बाद, अभी नमस्कार न्यूज़ पर दीपक सारस्वत एक होस्ट के रूप में नजर आएंगे.
सारस्वत निर्देशक होने के साथ साथ सामाजिक और राजनितिक कार्यो में सामान रूप से कार्यरत है. हाल ही मै बिग बॉस की टीम के एक इंटरव्यू में दीपक ने अपनी सोच और अपना संघर्ष का बखान किया. मुंबई में पिछले ६ सालो से दीपक सारस्वत आज उस मुकाम पर है, जिस पर पहुंचने के लिए लोग सालो लगा देते है.
उनकी सफलता के लिए न जाने कितने सुभचिंतको की दुआए और हाथ है, और वो अपने चाहने वालो की उम्मीदों पर हमेशा खरे उतरेंगे, ऐसा कहना है दीपक सारस्वत का.