फिल्म और टीवी जगत के कलाकार सोलहवें ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन और स्टेज अवार्ड में जुहू के तुलिप स्टार होटल आये।
जैस्मिन शाह ,एम डी ट्रांसमीडिया कंपनी ने इस साल ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन और स्टेज अवार्ड का सोलहा साल पुट किया। ये पहला ऐसा गुजराती स्क्रीन और स्टेज अवार्ड है जहाँ फिल्म,टीवी और ड्रामा के कलाकारों को अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। इस साल ४५ गुजराती फिल्मों ने अवार्ड में हिस्सा लिया ,३१ मुम्बई के गुजराती ड्रामा ,१८ गुजरात के ड्रामा और ५ गुजराती टीवी शो ने कम्पटीशन में हिस्सा लिया। ३५० से ज़्यादा आर्टिस्ट और टेक्निशन्स इस साल के ४२ कैटेगरी नॉमिनेट हुए।
अमेरिका के रश्मी कामदार और भावना कामदार पिछले १२ साल से ५१,००० रूपए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए स्पांसर करते आ रहे हैं।रूपा आनंद पंडित ने मुम्बई बेस्ट ड्रामा के लिए ५१,००० स्पांसर किया।
जैस्मिन शाह ने अवार्ड में आये ४,००० से ज़्यादा लोगों का शुक्रियादा किया। आये हुए मेहमानों में फिल्म एक्टर जितेंद्र ,पेन वीडियो के जयंतीलाल गाड़ा ,मराठा मंदिर के मालिक मनोज देसाई ,कलर्स गुजराती के संजय उपाघ्याय अनुज पोद्दार,मरयम ज़कारिया ,आकांक्षा पूरी ,पदमश्री भीखुदान गढवी ,मनोहर कानूनगो ,ऐश्वर्या मजूमदार ,नरेश कनोडिया ,उमेश मीर और कई मेहमान आये।
मुम्बई ड्रामा में प्रेमनु पे टी एम और युग पुरुष ने सबसे ज़्यादा अवार्ड लिए वहीँ गुजरात ड्रामा में सूरत की देवदासिनी ,अहमदाबाद के अ रियर व्यू ऑफ़ जामनगर एंड समुद्र मंथन ने सबसे ज़्यादा अवार्ड शेयर किये। टीवी सीरियल शुक्र मंगल को सबसे ज़्यादा अवार्ड मिला। फिल्म थाई जशे ,रॉंग साइड राजू ,रॉम कॉम और जे पण कहिश ते सचु कहिश ने मेजर अवार्ड शेयर किये। स्नेहा देवगनिया ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड फिल्म जे पण कहिश ते सचु कहिश जीता वहीँ मलहार ठाकर ने बेस्ट एक्टर अवार्ड फिल्म थाई जशे के लिए जीता। फिल्म रॉंग साइड राजू को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला वहीँ थाई जशे को रेड ऍफ़ एम लिस्नर्स फिल्म अवार्ड मिला। इस साल अन्नपूर्णा शुक्ला और नरेश कनोडिया को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। ये अवार्ड कलर्स गुजराती चैनल पे दिखाया जायेगा और बाद में सोहम टीवी पर।