नाना पाटेकर ,प्रियांशु चटर्जी ,अभिषेक रे ,शेखर एस झा ,श्रेया नारायण ,श्रुति मराठे ,भूमि त्रिवेदी हिंदी फिल्म वेडिंग एनीवर्सरी के ऑडियो रिलीज़ पर जुहू के सन एंड सैंड होटल आये।
Category: Latest News, News
4 Feb 17
वी के प्रोडक्शंस किशोर बांदेकर और निर्देशक शेखर एस झा ने अपने हिंदी फिल्म वेडिंग एनीवर्सरी के ऑडियो रिलीज़ पर जुहू के सन एंड सैंड होटल में मेहमानों को आमंत्रित किया। नाना पाटेकर खास इस इवेंट के लिए मुम्बई आये.संगीतकार अभिषेक रे और सिंगर्स भूमि त्रिवेदी और अभिनन्दा सरकार ने मीडिया और मेहमानों के लिए फिल्म के गीत गाये।
बाद में फिल्म के सारे गाने और ट्रेलर दिखाये गए। श्रेया नारायण ने शो को होस्ट किया और सभी को फिल्म के बारे में बताया। भरत शाह ,प्रियांशु चटर्जी ,श्रुति मराठे ,श्रुति शर्मा ,संकेत ,राशिद इक़बाल ,शांति भूषण रे ,संकेत और कई लोग इस इवेंट में आये। नाना पाटेकर ने मीडिया को फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताया। ज़ी म्यूजिक कंपनी ने फिल्म का संगीत रिलीज़ किया है। फिल्म १७ फ़रवरी को रिलीज़ होगी।