मुम्बई और गुजरात में गोल्डेन जुब्ली हुई बादल सिंह की “बहिनिया”
आये दिन कई फिल्में बनती है और हर सप्ताह कई फिल्में प्रदर्शित की जाती है लेकिन उनमे से कुछ ही फिल्में ऐसी होती है जो समाज का आईना होती है जिसे देखने पर समाज में दर्शको को मेसेज मिलता है.आज हम एक ऐसी ही फ़िल्म की बात कर रहे है जो भाई और बहन के पवित्र रिश्ते पर बनायीं गई है जिसे हर भाई और बहन को देखने पर फर्क महसूस होगा.,भोजपुरी इंडस्ट्रीज की ये पहली फिल्म है जो मल्टीप्लैक्स में अपना मुकाम तक पहुंच चुका है ।बादल फ़िल्मस के बैनर तले बनी फ़िल्म ‘बहिनिया’ इस रक्षा बंधन के मौके पर प्रदर्शित की गई जिसे दर्शको ने खूब पसंद किया और कई फ़िल्मी लोगो ने इस फ़िल्म से जुड़े सभी लोगो के कार्यो की जमकर तारीफ भी की.लेखक और निर्देशक बादल सिंह द्वारा बनायीं गई यह फ़िल्म दर्शको को काफी पसंद आ रही है और फ़िल्म में दर्शाये भाई बहन के रिश्ते के की भावुकता दर्शको के आँखों में आँशु ला रही है.यह फ़िल्म पूरी तरह से पारिवारिक फ़िल्म है जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकता है.और ये फिल्म मुम्बई और गुजरात में सिल्वर जुब्ली को पार कर अपना स्थान गोल्डेन जुब्ली में बना ली है।
फ़िल्म के निर्माता है-राजकेश्वर सिंह,श्याम सिंह भतकारिया मुना यादव .।रमाकांत मिश्रा द्वारा एक्शन दिया गया हैै आतिश का सम्पादन ,गीत मनोज मोहित और बादल सिंह और संगीत राजेश प्रासाद कुर्मी का’ डांस निर्देशन देवेन्द्र चतुरवेदी, ज्ञान सिंह ,निक्की बत्रा,गणेश और पटकथा -संबाद क्रमश नाफिश अहमद और अरबिंद कसेरा के है।मुख़्य कलाकार है,बादल सिंह, सिमा भतकारिया, सुदीप पांडेय, ज्योती मिर्क राजेश पूरी,गौरी शंकर उमेश सिंह मेहनाज पुष्पा वर्मा ,माधुरी मिश्र और अतुल माथुर .देवाशीष सरकारऔर सुजीत कुमार की ये आख़िरी फिल्म थी। फ़िल्म के कैमरा मैन है.
फ़िल्म के सभी कलाकारों ने अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है जिसे दर्शक काफी तारीफ कर रहे है.फ़िल्म के गाने काफी पसंद किये जा रहे है।
मुम्बई और गुजरात में गोल्डेन जुब्ली हुई बादल सिंह की “बहिनिया”
आये दिन कई फिल्में बनती है और हर सप्ताह कई फिल्में प्रदर्शित की जाती है लेकिन उनमे से कुछ ही फिल्में ऐसी होती है जो समाज का आईना होती है जिसे देखने पर समाज में दर्शको को मेसेज मिलता है.आज हम एक ऐसी ही फ़िल्म की बात कर रहे है जो भाई और बहन के पवित्र रिश्ते पर बनायीं गई है जिसे हर भाई और बहन को देखने पर फर्क महसूस होगा.,भोजपुरी इंडस्ट्रीज की ये पहली फिल्म है जो मल्टीप्लैक्स में अपना मुकाम तक पहुंच चुका है ।बादल फ़िल्मस के बैनर तले बनी फ़िल्म ‘बहिनिया’ इस रक्षा बंधन के मौके पर प्रदर्शित की गई जिसे दर्शको ने खूब पसंद किया और कई फ़िल्मी लोगो ने इस फ़िल्म से जुड़े सभी लोगो के कार्यो की जमकर तारीफ भी की.लेखक और निर्देशक बादल सिंह द्वारा बनायीं गई यह फ़िल्म दर्शको को काफी पसंद आ रही है और फ़िल्म में दर्शाये भाई बहन के रिश्ते के की भावुकता दर्शको के आँखों में आँशु ला रही है.यह फ़िल्म पूरी तरह से पारिवारिक फ़िल्म है जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकता है.और ये फिल्म मुम्बई और गुजरात में सिल्वर जुब्ली को पार कर अपना स्थान गोल्डेन जुब्ली में बना ली है।
फ़िल्म के निर्माता है-राजकेश्वर सिंह,श्याम सिंह भतकारिया मुना यादव .।रमाकांत मिश्रा द्वारा एक्शन दिया गया हैै आतिश का सम्पादन ,गीत मनोज मोहित और बादल सिंह और संगीत राजेश प्रासाद कुर्मी का’ डांस निर्देशन देवेन्द्र चतुरवेदी, ज्ञान सिंह ,निक्की बत्रा,गणेश और पटकथा -संबाद क्रमश नाफिश अहमद और अरबिंद कसेरा के है।मुख़्य कलाकार है,बादल सिंह, सिमा भतकारिया, सुदीप पांडेय, ज्योती मिर्क राजेश पूरी,गौरी शंकर उमेश सिंह मेहनाज पुष्पा वर्मा ,माधुरी मिश्र और अतुल माथुर .देवाशीष सरकारऔर सुजीत कुमार की ये आख़िरी फिल्म थी। फ़िल्म के कैमरा मैन है.
फ़िल्म के सभी कलाकारों ने अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है जिसे दर्शक काफी तारीफ कर रहे है.फ़िल्म के गाने काफी पसंद किये जा रहे है।