‘काला धन के सफाई ‘ में उतरे राजीव मिश्रा
काला धन से देश को मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ५०० और १००० के नोट बैन करने का फैसला जब से दिया है तब से पुरे देश में हड़कंप सा मच गया है .कई लोग नरेन्द्र मोदी के इस फैसले से काफी खुश है तो कई लोगो ने इससे नाराजगी जताई है लेकिन भोजपुरी जगत के जाने-माने गायक ,अभिनेता राजीव मिश्रा ने इस फैसले का स्वागत किया है और राजीव मिश्रा ने इस फैसले का स्वागत अपनी एक एल्बम के माध्यम से किया है जिसका नाम है ‘काला धन के सफाई ‘.कई सुपरहिट एल्बम दे चुके राजीव मिश्रा की इस एल्बम को दर्शक काफी पसंद कर रहे है .
वी जी ऑडियो द्वारा प्रस्तुत किये गए इस एल्बम में राजीव मिश्रा ने अपनी बेमिशाल आवाज़ दी है और संगीत मधुकर आनंद का दिया गया है जबकि गीत लिखे है चितरंजन ने .इस एल्बम को सुनने के बाद राजीव मिश्रा को उनके दर्शक काफी अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे है .देश में नोट बैन को लेकर चल रहे गरम माहौल के बिच इस गाने के द्वारा दर्शको का मनोरंजन हो रहा है .