सामाजिक और पारिवारिक फिल्म ‘प्रेम के दुश्मन ‘ ११ नवंबर से होगी प्रदर्शित
भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसी बहुत ही कम फिल्मे है जिनमे सामाजिक मूल्यों से जुड़े बातो का समावेश हो ,और फिल्मे पारिवारिक है ,लेकिन बहुत जल्द दर्शको का मनोरंजन करने एक ऐसी फिल्म आ रही है जिसे परिवार के सभी सदश्य एक साथ मिलकर देख सकते है .११ नवंबर से सभी सिनेमाघरो में प्रदर्शित होने जा रही फिल्म ‘प्रेम के दुश्मन ‘ मनोरंजन के साथ साथ समाज में सन्देश भी देगी . के .जी.एन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म एक्शन,थ्रिलर फिल्म है..
दर्शको की पसंद को ध्यान में रखकर इस फिल्म का निर्माण मो.नादिर और मो.जावेद ने किया है जिन्होंने एक बेहतरीन फिल्म का निर्माण किया है ..इस फिल्म फिल्म का निर्देशन ए .के .मोहन द्वारा किया गया है.इस फिल्म के निर्माता मो .नादिर ने बताया ” दर्शको ने अब तक कई एक्शन,थ्रिलर फिल्मे देखी है लेकिन इस फिल्म में दर्शको को उन सभी फिल्मो से बिलकुल ही हटकर कहानी और सीन देखने मिलेंगे .इस फिल्म के सभी कलाकार भोजपुरी फिल्मो के जाने-माने कलाकार है जिन्होंने इस फिल्म में भी अपने बेहतरीन कलाकारी का प्रदर्शन किया है.”
इस फिल्म के कलाकारों में राम यादव ,विनय अम्बड़ ,समर्थ चतुर्वेदी ,माया यादव संजय वर्मा,सीमा सिंह,शाकिल खान,सोनिया शर्मा,नीता,जयप्रकश गुप्ता और मो .असरफ मुख्य भूमिकाओं में है . फिल्म के गाने काफी कर्णप्रिय है जिसमे कई सुरीले गायको ने अपनी आवाज़ दी है .