सलमान के लिए डेनमार्क छोड़ा इस गायक ने—अनिल बेदाग
सलमान को निशाने पर लेने का मकसद कतई यह नहीं कि वह उनके दुश्मन हैं। दरअसल, न तो उनकी सलमान खान से दोस्ती है और न दुश्मनी। वह तो उनके खास प्रशंसक हैं, जो उनसे मिल तो नहीं पाए, पर रब्ब दी कसम, उनसे न सिर्फ मिलने की ठानी है, बल्कि अपना एक गीत भी सलमान को ही डेडीकेट करने का इरादा है। डेनमार्क से इंडिया की लंबी जर्नी के बीच में कहीं न कहीं सलमान एक पुल की भांति खड़े हैं, जिन्होंने यूरोप के एक पोपुलर सिंगर आर्यन रोमल को अपने देश लौटने के लिए विवष कर दिया। सिर्फ इसलिए कि जिस सलमान को वह बचपन से ही फिल्मों में देखते आए हैं, आज वो इतनी म्यूज़िकल पॉवर तो रखते हैं कि सलमान की किसी फिल्म से खुद को बतौर म्यूज़िक कंपोज़र के रूप में जोड़ पाएं। हालांकि इसमें वक्त लग सकता है।
वक्त तो आर्यन की मां को भी सलमान तक पहुंचने में लगा, जो उनसे मिलने के लिए डेनमार्क से इंडिया आई और मुंबई में सलमान के ग्लैक्सी अपार्टमेंट तक जा पहुंची, पर वॉचमेन की सख्ती और बेरूखी ने उन्हें निराष कर दिया और तब प्रण लिया कि वह तब तक चैन नहीं लेंगी जब तक सलमान खुद आर्यन को नहीं बुलाते। मंज़िल शायद नज़दीक है। आर्यन अपना म्यूज़िकल बैंक लेकर मुंबई दस्तक दे चुके हैं जहां उनके पास सलमान को सुनाने और दिखाने के लिए अच्छा संगीत है। उनका लेटेस्ट गीत ‘रब्ब दी कसम’ यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है जिसे आदित्य नारायण पर फिल्माया गया है। गीत में खुद आर्यन का रैप है। इससे पहले ‘बिल्लो’ ने भी खूब तारीफें बटोरीं, पर आर्यन को तो सलमान के मुंह से उनके संगीत की तारीफ सुननी है जिसे उन्होंने खूबसूरती से तैयार किया है। अरबाज़ और सोहेल खान तक तो आर्यन पहुंच ही चुके हैं। फिर तो उम्मीद की जानी चाहिए कि सलमान को भी आर्यन के आने की भनक लग चुकी होगी।