पाखी हेगड़े ने मनाया ईस्माइल दरबार के घर जश्न-ए-ईद
ईद का त्यौहार अमन और भाईचारे का पैगाम लेकर आता है। लोग एक दूसरे के साथ आपस में खुशियां बांटते हैं। इसी कड़ी में भोजपुरी सिनेजगत की लकी चार्म सिनेतारिका पाखी हेगड़ेे संगीतकार ईस्माइल दरबार के घर पर ईद की मुबारकबाद दी और खुशियों में शामिल हुई। ईस्माइल दरबार की पूरी फैमली के साथ पाखी हेगड़े ने अमन व शांति का पर्व जश्न-ए-ईद मनाया। संगीतकार दरबार के घर ईद का जश्न काफी खुशनुमा होने के साथ ही एक यादगार पल रहा। इस दौरान फिल्मी चमक दमक से दूर एक पारिवारिक माहौल बना रहा।
पूरे परिवार के साथ ईद मनाने के साथ साथ पाखी हेेगड़े ने आवाम के नाम पैगाम देते हुए कहा कि जिस तरह ईद हर साल पैगाम-ए-अमन लेकर आता है। उसी तरह हमें जाति धर्म से उपर उठ कर जाति-धर्म के भेदभाव को अलविदा करना चाहिए। हमें इस भाईचारे को हरदम कायम रखना चाहिए कि साल में सिर्फ एक दिन ही नहीं सालों भर ईद जैसा भाईचारे का माहौल बना रहे।