फिल्म कमिंग बैक में हैं स्विड्ज़रलैंड के नज़ारे – अनिल बेदाग
Category: Latest News, News
7 Mar 17
स्विड्ज़रलैंड में शूटिंग करने का सपना हर निर्माता का होता है लेकिन सीमित बजट के चलते कई बार ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाती लेकिन तीन कॉमेडी फिल्में और एक सोशल अवेयरनेस विद वीमैन एम्पावरमेंट पर आधारित फिल्म बना चुके चंद्रकांत सिंह इस बार दर्शकों के लिए फिल्म कमिंक बैक लेकर आ रहे हैं जिसकी शूटिंग स्विड्ज़रलैंड के अरूसा में चल रही है। फिल्म में अरबाज़ खान, हेमंत पांडे, विकास वर्मा और गोविंद नामदेव अहम भूमिकाओं में हैं। अहिल्या प्रोडक्शन्स के महेंद्र सिंह नामदेव और आरआरडी मोशन पिक्चर्स के राकेष दत्ता के साथ फिल्म बना रहे चंद्रकांत सिंह कहते हैं अरूसा में इन दिनों माइनस पंद्रह डिग्री तापमान के बीच हमें शूटिंग करनी पड़ रही है।